टारगेट पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों को पिलाया गया टॉयलेट का पानी, देखें चौंकाने वाला वीडियो

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 01:28 PM (IST)

चीन: आपको भी कभी ना कभी ऑफिस की तरफ से कोई टारगेट जरूर मिला होगा।  टारगेट पूरा न होने पर बॉस अपने कर्मी की सैलेरी काट लेता है या फिर उसे कंपनी से निकाल दिया जाता है। लेकिन चीनी की एक कंपनी ने टारगेट पूरा नहीं होने पर अपने कर्मचारियों को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। 


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी के दो कर्मी टॉयलेट के फ्लश से निकलने वाले पानी को ग्लास में भरकर पी रहे हैं। उन्हें यह सजा उनके बॉस ने इसलिए दी क्योंकि वे अपना टारगेट पूरा करने से चूक गए। दोनों ने अपने गले में कंपनी की आईडी कार्ड भी पहन रखी है। बताया जा रहा है कि उन्हें उनके बॉस ने ऐसा करने के लिए मजबूर किया। अगर कर्मी ऐसा करने से मना करते तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता, इसलिए दोनों कर्मियों को यह पानी पीना ही पड़ा। घटना के बाद पीड़िता डायरिया से ग्रसित है और उसे खाना खाने में भी तकलीफ हो रही है। वहीं कंपनी ने अपने ऊपर लगाए इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि  उसके नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News