चीन ने पानी का रुख उत्तर की तरफ मोड़ा, करोड़ों को लोगों को होगा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 06:26 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने 10 अरब डॉलर घन मीटर पानी का रुख बीजिंग सहित सूखे की प्रबल आशंका वाले उत्तरी क्षेत्र की ओर मोड़ दिया है। जिसका फायदा करोड़ों लोगों को होगा। स्टेट काउंसिल के तहत जल प्रबंधन संबंधी कार्यालय ने बताया कि यांगत्जे नदी से पानी का रुख नहरों और पापइलाइन के माध्यम से बीजिंग, थ्यानचिन और हेनान एवं हेबेई प्रांतों की ओर से मोड़ा गया है।

पानी का रुख मोडऩे वाली परियोजना की शुरुआत 1952 में चीनी नेता माओ त्से तुंग ने की थी, लेकिन पर्यावरण पर इसके प्रभाव और लोगों के बेघर होने की आशंका के मद्देनजर इसमें विलंब हुआ। इसे स्टेट काउंसिल ने दिसंबर, 2002 में मंजूरी दी।  

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, परियोजना के तहत 2.7 अरब घन मीटर पानी राजधानी बीजिंग की ओर भेजा गया है जहां 1.1 करोड़ लोगों को फायदा होगा। बीजिंग में करीब 70 फीसदी लोगों तक पानी की आपूर्ति इसी परियोजना के माध्यम से होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News