चीन में 13.4 लाख भ्रष्ट अधिकारियों को मिली सजा

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 02:05 PM (IST)

बीजिंगः चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत 13.4 लाख अधिकारियों को दंडित किया गया है।  सीपीसी नेशनल कांग्रेस से पहले इसके शीर्ष अनुशासनात्मक अधिकारी ने कहा कि 2012 सम्मेलन में शी को पार्टी प्रमुख चुने जाने के बाद से जमीनी स्तर पर पार्टी के 13.4 लाख अधिकारियों को दंडित किया चुका है। 

उसके बाद वह राष्ट्रपति और सेना के प्रमुख बने। पार्टी के संस्थापक माओ जेडोंग के बाद से वह सीपीसी के सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं। सीपीसी अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान पार्टी की छवि में सुधार हुआ और शी एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आधिकारिक इकाई ने 13000 सैन्य अधिकारियों को भी दंडित किया है।

इनमें जनरल गुओ बॉक्सिंआंग और जनरल शु चिहोउ भी शामिल हैं। चिहोउ केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। 75 वर्षीय गुओ को पिछले साल जुलाई में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई जबकि 72 वर्षीय चिहोउ का भ्रष्टाचार विरोधी जांच के दौरान हिरासत में 2015 में कैंसर की वजह से निधन हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News