इस कैफे में बच्चे करते हैं शेरों के साथ मस्ती, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:27 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  रेस्टोरेंट और कैफे अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर देेते है  लेकिन इन सारे ऑफर्स और डिस्काउंट से परे इस्तांबुल के एक रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को आकर्षित करने की ऐसी तरकीब निकाली है, जिससे हर कोई हैरान है। 

इस्तांबुल में मेवजू नामक एक पॉश कैफे में लोग न सिर्फ अच्छे खाने का आनंद लेते हैं, बल्कि कांच की दीवार के पीछे एक शेर के बच्चे के साथ खेल भी सकते हैं। पिछले दिनों इस कैफे में एक बच्ची शेर के बच्चे के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। कांच की दीवार के पीछे शेर और बच्ची के खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

A post shared by Mevzoo (@mevzoo) on


सिर्फ शेर की ही नहीं इस कैफे में जंगली जानवरों के लिए पुनर्वास केंद्र होने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कांच की दीवार के पीछे दो मगरमच्छ, 35 खरगोश, कई फ्लेमिंगो, चार सांप, चार घोड़े, दो तोते और एक इगुआना भी है. सोशल मीडिया पर इस कैफे की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. यूजर्स का कहना है कि इस तरह के कैफे को बैन किया जाना चाहिए, जो अपने फायदे के लिए कांच की दीवार में जंगली जानवरों को कैद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News