चार्जर से बच्ची का हुआ यह हाल, मां ने की भावुक अपील

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका में फोन का चार्जर चबाने से एक बच्ची का मुंह जल गया। शहर केंटकी की कोर्टनी एन डेविस ने 5 अक्टूबर को फेसबुक पर अपनी बेटी के जले हुए मुंह की तस्वीरें सांझा कर अन्य बच्चों के माता-पिता को सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। कोर्टनी ने पोस्ट में बताया कि 28 सितंबर को उसकी 19 महीने की बच्ची ने फोन के चार्जर को मुंह में डाल लिया जिसके कुछ देर बाद ही उसे जलन होने लगी। जब वह उसे ईलाज के लिए लेकर गए तो डाक्टर ने बताया कि चार्जर में करंट होने के कारण बच्ची का मुंह जल गया।PunjabKesari

डेविस ने लिखा कि अकसर वह चार्जर को अपनी बच्ची से दूर रखती थी लेकिन उस दिन अनजाने में उसने चार्जर को मुंह में डाल लिया और यह हादसा हो गया। डेविस ने अनुरोध किया कि कृपया सभी माता-पिता, दादा दादी फोन के चार्जर को अपने बच्चों से दूर रखेेंं। उसने लिखा कि मोबाइल फोन के विस्फोट होने की कई खबरें सुनने को मिली हैं लेकिन फोन चार्जर से जुड़ी इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है। डेविस के इस पोस्ट को 300,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News