उड़ान से पहले विमान में मिला नोट और मच गई अफरा तफरी

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2016 - 12:23 AM (IST)

मैड्रिड: मैड्रिड से रियाद जा रहे एक विमान के भीतर एक नोट मिलने के बाद यात्रियों को निकाल दिया गया। नोट में बम हमले की चेतावनी थी पर बाद में पुष्टि हुयी कि यह फर्जी था। पुलिस ने बताया कि सउदी अरबियन एयरलाइन का विमान वैश्विक समयानुसार नौ बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने वाला था तभी एक नोट का पता चलने पर कैप्टन ने विमान खाली करने को कहा। इसके बाद विमान को एयरपोर्ट पर अलग जगह पर ले जाया गया। 

 
विमान के अंदर एक चाकू के साथ एक नोट मिला जिस पर लिखा था ‘‘साढ़े ग्यारह बजे बम।’’ एयरपोर्ट संचालक एईएनए की प्रवक्ता ने बताया कि गुआर्डिया सिविल पुलिस बल से सूचना मिली कि यह फर्जी अलर्ट था। गुआरडिया सिविल पुलिस फोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसवीए विमान पर 97 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News