मौसम के बदले मिजाज से काबू में कनाडा की आग (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 12:46 PM (IST)

ग्रीगोइरी लेक (अलबर्टा): फोर्ट मैकमर्रे में रविवार को बारिश पड़ने के साथ मौसम में कुछ तबदीली महसूस की गई है । इस के बारे में फायर फाइटर्स के आधिकारियों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि बारिश पड़ने के साथ आग की रफ्तार में कुछ कमी महसूस की गई है । कनाडा के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मौसम के अनुकूल होने से तेल उत्पादक क्षेत्र फोर्ट मैकमर्रे के जंगलों में लगी आग की लपटें दक्षिण पूर्व की ओर बढने की वजह से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को इस पर जल्द काबू पाने में मदद मिलेगी । 

अलबर्टा के दमकल विभाग के अधिकारी चाड मौरीसन ने कल मीडिया से कहा मौसम में हुआ बदलाव हमारे लिए सकारात्मक संकेत है । उन्होंने कहा हमें खुशी है कि हम आग जल्द ही पूरी तरह बुझा लेंगे। जंगल की यह आग अपने अब दूसरे सप्ताह में पहुंच गई है और हल्की बरिश और तापमान में आई गिरावट ने आग को और फैलने से रोकने में दमकलकर्मियों की मदद की है । अलबर्टा के प्रीमियर रासेल नोटले ने कहा इस आग की वजह से शहर के चारों तरफ तेल का भंडार जल गया है । अब हम बचाव कार्य के दूसरे चरण में तेल उत्पादक क्षेत्रों को बचाने की कोशिश और नुकसान का आकलन कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News