ट्रंप की आव्रजन नीतियों पर कैरेबियाई नेता चिंतित

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 10:40 AM (IST)

जॉर्जटाउन(गुयाना):कैरेबियाई समुदाय के 15 देशों के नेताओं ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीतियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इसके कारण पर्यटन पर आश्रित क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में कमी आ सकती है।  


राजधानी जॉर्जटाउन में कल कैरेबियाई नेताओं ने जैसे ही मध्यावधि शिखर सम्मेलन सम्पन्न किया, कैरेबियाई समूह के भावी अध्यक्ष एवं ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल ने कहा कि कारोबारी गुट ने अमरीकी की मौजूदा आव्रजन नीति तथा क्षेत्र के पर्यटन उद्योग पर इससे पड़ने वाले असर के संबंध में ‘‘देखो और इंतजार करो की नीति’’ अपनाई है।  


ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से पहली बार आयोजित हुए 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन के सम्पन्न होने पर मिशेल ने संवाददाताओं से कहा,‘‘जाहिर तौर पर हम आव्रजन से संबद्ध हालिया मुद्दे और इसके कारण हमारे नागरिकों,पर्यटन पर पड़ने वाले संभावित असर से चिंतित होंगे।’’लाखों कैरेबियाई नागरिक अमरीका में स्थायी निवासियों, स्वाभाविक नागरिकों या अवैध प्रवासियों के तौर पर रहते हैं।कई नियमित रूप से अपने देशों की यात्रा करते हैं जबकि अन्य कैरेबियाई देशों में रह रहे अपने रिश्तेदारों को हर साल लाखों डॉलर की रकम भेजते हैं।मिशेल ने कहा कि वह अमरीका में रह रहे अपने कुछ नागरिकों की अमरीका छोड़ने की अनिच्छा को समझते हैं। अमरीका में 14 वर्ष रह चुके ग्रेनेडा के नेता ने कहा, ‘‘अनिश्चितता इतनी स्पष्ट है कि उन्हें सुलझाना ही होगा।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News