मोगादिशु में कार बम हमला, 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 10:15 PM (IST)

मोगादिशु: मोगादिशु में रविवार को स्थानीय सरकारी कार्यालय में एक आत्मघाती कार के टकराने के बाद हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। 
PunjabKesari
कार बम विस्फोट से इमारत और कुरानिक स्कूल के पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही हुसैन ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार ने मोगादिशु में हवलवाडग जिला कार्यालय में टक्कर मारी, जिसमें जवानों, नागरिकों और आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम छह लोगों कीे मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमले के समय स्कूल खुला हुआ था लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय अधिकतर छात्र स्कूल की इमारत से निकलकर खुले मैदान में थे। 
PunjabKesari
हमले को अंजाम देने वाले इस्लामी आतंकवादी समूह अल शबाब ने कहा कि हवलवडाग जिला कार्यालय के पिछले हिस्से में हमला हुआ, जिससे पास की मस्जिद की छत और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लोग क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे में जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मस्जिद की छत तक उड़ गई और आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News