समुद्र में फंसा Canada का मालवाहक जहाज, 17 लोग थे सवार
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 10:45 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा का एक मालवाहक जहाज समुद्र में फंस गया है। यह जहाज बर्फ से जमे बफेलो के तट पर फंसा हुआ है जिसमें 17 लोग सवार थे। जहाज को आगे बढ़ने के लिए बर्फ को तोड़ना पड़ेगा लेकिन बर्फ की परत इतनी मोटी है कि जहाज के कर्मचारी अब तक प्रयासों में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
Some more close up video of the stuck 663 foot Manitoulin freighter about a mile off of downtown Buffalos coastline. pic.twitter.com/HBM09vm5G0
— BuffaloWeather (@weather_buffalo) January 25, 2025
यह जहाज जिसका नाम मैनिटोलिन है 663 फुट लंबा है और कई दिनों से फंसा हुआ है। जहाज के चालक दल ने बर्फ को तोड़ने के कई प्रयास किए हैं लेकिन वह अब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए हैं। जहाज के फंसे होने से ना केवल माल की ढुलाई प्रभावित हो रही है बल्कि वहां मौजूद लोग भी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chennai जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद साबित हुई अफवाह
वहीं इस घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं और अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल बर्फ को तोड़ने और जहाज को मुक्त करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।