18 साल के लड़के को मिली 52 साल की सजा, जुर्म... दिल दहलाने वाला

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 08:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: लंदन में, ब्रिटेन की एक अदालत ने 18 वर्षीय एक्सल रुदाकुबाना को 52 साल की सजा सुनाई है। अपराध के समय वह केवल 17 वर्ष का था, लेकिन उसकी क्रूरता ने न्यायालय को कड़ी सजा देने पर मजबूर कर दिया। रुदाकुबाना ने जुलाई में उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में आयोजित टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित योग और नृत्य कार्यशाला में तीन स्कूली छात्राओं की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

अपराध और सजा
लिवरपूल क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान, रुदाकुबाना ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने न केवल तीन छात्राओं की हत्या की, बल्कि योग प्रशिक्षक लीन लुकास, व्यवसायी जॉन हेस, और सात से 13 साल की उम्र के आठ अन्य बच्चों की हत्या का प्रयास भी किया था। इस भयानक वारदात के लिए अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसके तहत पैरोल पर विचार करने से पहले कम से कम 52 साल तक उसे जेल में रहना होगा।

1 साल की उम्र का फर्क और सजा की गंभीरता

न्यायमूर्ति जूलियन गूज ने कहा कि यदि रुदाकुबाना अपराध के समय 18 वर्ष का होता, तो उसे बिना रिहाई की संभावना के आजीवन कारावास की सजा मिलती। उन्होंने यह भी कहा, "उसे अपनी पूरी जिंदगी हिरासत में ही गुजारनी होगी। मुझे नहीं लगता कि वह कभी रिहा होगा।"

घटना  
साउथपोर्ट के हार्ट स्पेस में हुई इस वारदात ने पूरे ब्रिटेन को हिला दिया था। रुदाकुबाना ने न केवल मासूम बच्चों पर हमला किया, बल्कि अन्य निर्दोष लोगों को भी निशाना बनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News