VIDEOS:अमेरिका में बर्फीले तूफान और भीषण आग का एक साथ तांडव ! 10 लोगों की मौत व 2100 उड़ानें रद्द, मुसीबत में फंसे हजारों लोगों
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:36 AM (IST)
Washington: अमेरिका इन दिनों दो विपरीत लेकिन बेहद खतरनाक आपदाओं से जूझ रहा है। एक तरफ कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने 10 हजार एकड़ से अधिक इलाका जला दिया है, तो दूसरी तरफ दक्षिणी राज्यों में बर्फीले तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दोनों घटनाओं ने हजारों लोगों को बेघर और असुरक्षित बना दिया है, जबकि आपातकालीन सेवाएं पूरी क्षमता से काम कर रही हैंअमेरिका के दक्षिणी राज्यों में बर्फीले तूफान ने तबाही मचा रखी है। मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और लुइसियाना समेत कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
Check this out!
— Matt Taylor (@MetMattTaylor) January 21, 2025
Spot the palm streets in the snow as New Orleans and parts of southern US sees record snowfall today ⛄️ 🌴
VID: @1Brandycampbell pic.twitter.com/xcTJRXfrJR
बर्फबारी का असर
तूफान की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 2100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। टेक्सास, अलबामा और जॉर्जिया में हादसों और हाइपोथर्मिया से लोगों की जान गई है। इस भीषण ठंड की वजह पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है। आर्कटिक क्षेत्र से शुरू हुआ यह तूफान दक्षिणी राज्यों में भारी बर्फबारी और ओले लेकर आया है। वर्जीनिया के 3 करोड़ लोगों को बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है।
📹 Apocalyptic Footage: Another Wildfire Ravages California 🇺🇸 As Thousands Evacuated
— RT_India (@RT_India_news) January 23, 2025
8k+ acres have burned up in just hours, according to reports, forcing 19k to flee & putting untold pressure on firefighters already dealing with the still uncontained Eaton & Palisades Fires. pic.twitter.com/B1s94DVzsy
कैलिफोर्निया आग में 50 हजार लोग घर छोड़ने को मजबूर
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के उत्तरी इलाके ह्यूजेस में बुधवार को जंगलों में लगी आग ने तेजी से 10 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण 50 हजार लोगों को अपना घर खाली करने का आदेश दिया गया है। कास्टिक झील के पास लगी इस आग को बुझाने के लिए 4 हजार फायरफाइटर्स जुटे हुए हैं। 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग हर 3 सेकंड में एक फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र को जला रही है। कैलिफोर्निया की सूखी जलवायु और बढ़ते तापमान के कारण यहां जंगलों में आग लगना आम बात हो गई है। पिछले 50 वर्षों में यहां 78 से अधिक बार बड़ी आग लग चुकी है।
HOW IS CALIFORNIA ON FIRE AGAIN BUT TWO AREAS? Gavin Newsom was almost recalled Feb 2024 for not wearing masks 2021-22 yet forced kids and businesses to!
— AMALYA :) (@growthfactororg) January 23, 2025
Two fires in Southern California at the same time 160 mile distance from each other
CALIFORNIA ON🔥FIRE UPDATE: 11am Jan 22… pic.twitter.com/AzBKsLvLRo
आपातकालीन सेवाएं सतर्क
इन प्राकृतिक आपदाओं के बीच, अमेरिका में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। कैलिफोर्निया में फायर डिपार्टमेंट आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, जबकि दक्षिणी राज्यों में प्रशासन बर्फबारी के कारण बंद सड़कों और बाधित सेवाओं को बहाल करने की कोशिश में जुटा है। अमेरिका में जंगलों की आग और बर्फीले तूफान ने एक बार फिर जलवायु परिवर्तन के खतरों की ओर ध्यान खींचा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पर्यावरण सुरक्षा के कदम जल्द नहीं उठाए गए, तो ऐसी आपदाएं और बढ़ सकती हैं।