कनाडा ने अमेरिका पर किया पलटवार, लगाया 25% का जवाबी टैरिफ
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव मंगलवार को उस समय और बढ़ गया जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ट्रूडो शासन ने अमेरिकी माल पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जिसके तहत 30 अरब कनाडाई डॉलर के अमेरिकी आयात पर यह शुल्क लागू होगा। यह कदम अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए 25% टैरिफ के जवाब में उठाया गया है, जिसने दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को एक नया मोड़ दिया है।
अमेरिकी टैरिफ को "असंगत और अनावश्यक" बताया
जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ को "असंगत और अनावश्यक" बताते हुए कहा कि यह कदम कनाडा के लिए पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा की सरकार इस फैसले को विश्व व्यापार संगठन (WTO) और यूएस-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौता (USMCA) के तहत चुनौती देगी। उनका कहना था कि यह व्यापारिक निर्णय व्यापार के नियमों और मूल्यों के खिलाफ है, और उनका देश इस पर कानूनी कदम उठाने के लिए तैयार है।
25% टैरिफ के तहत कौन-कौन से अमेरिकी उत्पाद होंगे प्रभावित?
ट्रूडो ने स्पष्ट किया कि पहले चरण में कनाडा 30 अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 20.6 अरब अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाएगा, जो कि अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा। इनमें से कई प्रमुख अमेरिकी उत्पाद जैसे कूलर, कागज, खाद्य उत्पाद, और कुछ धातु शामिल होंगे। इस कदम का उद्देश्य अमेरिका से आने वाली उन वस्तुओं पर दबाव बनाना है, जो कनाडा के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से असंतुलित साबित हो रही हैं।
अगले तीन सप्ताह में और 25% टैरिफ लगाने का ऐलान
जस्टिन ट्रूडो ने यह भी बताया कि पहले चरण के टैरिफ लागू होने के बाद, तीन सप्ताहों के भीतर एक और 25% टैरिफ का दौर शुरू होगा, जिसमें 125 अरब कनाडाई डॉलर के अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाया जाएगा। इस दूसरे चरण में कार, स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य महत्वपूर्ण उद्योगों के उत्पादों को टार्गेट किया जाएगा, जो अमेरिका के साथ कनाडा के व्यापारिक रिश्तों में गहरी दरार डाल सकते हैं।
कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़कर पुतिन को खुश कर रहा अमेरिका
ट्रूडो ने कहा, 'आज अमेरिका ने कनाडा, अपने सबसे करीबी साथी के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ दिया है, और साथ ही रूस के तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की कोशिश कर रहा है। क्या यह समझ में आता है?' ट्रूडो ने सीधे ट्रंप का नाम लेकर कहा कि यह बहुत मूर्खतापूर्ण है।
व्यापार युद्ध नहीं चाहता कनाडा
ट्रूडो ने अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा यह व्यापार युद्ध नहीं चाहता, लेकिन ट्रंप ने यह विकल्प चुना है। ट्रूडो ने रूस के बारे में कहा, 'अमेरिकी अपने दोस्तों को ऐसे देश के पक्ष में छोड़ने के बारे में कैसा महसूस करते हैं, जिसने कभी अमेरिकियों की भलाई के लिए काम नहीं किया?'
कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना ट्रंप का उद्देश्य: ट्रूडो
ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप ने कई बार कहा है कि उनका लक्ष्य कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना है, ताकि वे कनाडा को अपने अधीन कर सकें। यही वह चाहते हैं। हालांकि, ट्रूडो ने स्पष्ट किया कि ऐसा कभी नहीं होगा। ट्रूडो ने कहा, 'हम कभी भी अमेरिका के 51वें राज्य नहीं बनेंगे।'