अमेरिकी पत्रकार ने जेलेंस्की को किया बेइज्जत, कहा- सूट क्यों नहीं पहनते, क्या आपके पास है भी? मिला शानदार जवाब

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:46 AM (IST)

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  के बीच  ओवल ऑफिस  में हुई मुलाकात के दौरान गरमागरम बहस देखने को मिली। लेकिन इस दौरान एक पत्रकार ने जेलेंस्की से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसने चर्चा को नया मोड़ दे दिया। अमेरिकी मीडिया नेटवर्क  रियल अमेरिका वॉइस  के चीफ व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा-"आप सूट क्यों नहीं पहनते? क्या आपके पास सूट है? कई अमेरिकी इस बात से नाराज हैं कि आप ऑफिस की गरिमा का सम्मान नहीं कर रहे।" ग्लेन खुद नीले रंग का सूट पहने हुए थे, जबकि जेलेंस्की ने अपनी सामान्य सैन्य पोशाक पहनी हुई थी।  

 जेलेंस्की का मजेदार जवाब  
जेलेंस्की ने इस सवाल को हल्के-फुल्के अंदाज में टालते हुए जवाब दिया-"मैं यह युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा। शायद आपकी तरह का, या शायद उससे भी बेहतर... मुझे नहीं पता। हम देखेंगे। शायद कुछ सस्ता!"  ग्लेन ने इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा-"जेलेंस्की का पहनावा साफ दर्शाता है कि वह हमारे देश का सम्मान नहीं करते।"  इस मुद्दे पर अमेरिका में लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग जेलेंस्की का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ उनके पहनावे को अनुचित बता रहे हैं।  

 

 राजनीतिक विवाद गरमाया 
अमेरिकी सांसद मार्जोरी टेलर ग्री , जो ग्लेन को डेट कर रही हैं, ने भी जेलेंस्की की आलोचना करते हुए लिखा-*"ब्रायन ग्लेन ने बिल्कुल सही किया! जेलेंस्की ओवल ऑफिस में पैसे मांगने आते हैं, लेकिन एक सूट तक पहनने की जहमत नहीं उठाते।" गौरतलब है कि जेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद से ही सैन्य पोशाक में नजर आते हैं। उनकी जैकेट और टी-शर्ट पर यूक्रेनी त्रिशूल (ट्राइडेंट)  का चिन्ह बना होता है, जो देशभक्ति और युद्धकालीन परिस्थितियों का प्रतीक है।  

 

 क्या यह सिर्फ एक ड्रेस कोड का सवाल था?  
इस पूरे विवाद ने एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है क्या युद्ध में फंसे देश के नेता से औपचारिक पोशाक की उम्मीद करना सही है?  क्या यह मुद्दा वास्तव में गरिमा से जुड़ा है या सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा?   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News