ट्रूडो को झटका देने की तैयारी में ट्रंप, कनाडा के खिलाफ बनाया नया प्लान !

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:32 PM (IST)

Washington: अमेरिका और कनाडा के संबंधों में नया तनाव देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ सलाहकार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को नया झटका देने का प्लान बना रहे हैं और इसका सीधा  प्रभाव कनाडा की खुफिया क्षमताओं पर पड़ेगा।  रिपोर्टके अनुसार ट्रंप के शासन में  अमेरिका अपने करीबी खुफिया गठबंधन "Five Eyes" से कनाडा को बाहर करने पर विचार कर रहा है।  इस दावे ने कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह गठबंधन पश्चिमी देशों की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है।  रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के पूर्व सलाहकार पीटर नवारो  ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को कनाडा को "फाइव आईज" से अलग करने की योजना पर काम करना चाहिए। हालांकि, नवारो ने बाद में इन दावों को खारिज कर दिया, लेकिन वाशिंगटन और ओटावा के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।  

 

 क्या है "Five Eyes" गठबंधन?   
- यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बना एक खुफिया-साझेदारी गठबंधन  है।  
- इसकी नींव  1946 में अमेरिका और ब्रिटेन  ने रखी थी।  
- 1948 में कनाडा, 1956 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इसमें शामिल हुए।  
- इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियानों और वैश्विक निगरानी में सहयोग करना है।  

 

अमेरिका-कनाडा के बीच तनाव क्यों? 
ट्रंप ने हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को "गवर्नर ट्रूडो" कहकर तंज कसा जिससे दोनों देशों के संबंध और बिगड़ गए। अमेरिका का आरोप है कि कनाडा दशकों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था का "दोहन" कर रहा है । ट्रंप की "अमेरिका फर्स्ट" नीति के तहत अमेरिका केवल उन्हीं देशों को प्राथमिकता देना चाहता है, जो उसकी नीतियों का समर्थन करते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि  *क्या कनाडा ट्रंप प्रशासन के दबाव में झुकेगा, या फिर अमेरिका के इस कदम का कड़ा जवाब देगा?अगर "Five Eyes" से कनाडा को बाहर किया जाता है, तो इससे उसकी खुफिया क्षमताओं पर सीधा असर पड़ेगा, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News