कनाडा: मिसिसॉगा में राम मंदिर के बाहर लिखे गए भारत विरोधी नारे, दूतावास ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 07:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। इससे करीब दो सप्ताह पहले गौरी शंकर पर भी ऐसे ही नारेबाजी लिखी गई थी। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी निंदा की है। साथ ही कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ बिना देरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। दूतावास ने ट्वीट कर कहा,"हम मिसिसॉगा में राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।"

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कनाडा में किसी हिंदू मंदिर को भारत विरोधी नारेबाजी के लिए निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी कनाडा में ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था। तब भारतीय समुदाय के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News