मॉस्को के अंदर जाकर हमला करोगे तो हथियार दूंगा, ट्रंप के भड़काऊ बयान से रूस में हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:56 AM (IST)

Washington: यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रणनीति में बड़ा यू-टर्न ले लिया है। अब वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सीधा दबाव बनाने के लिए यूक्रेन को अंदर तक घुसकर वार करने का ऑफर दे रहे हैं। हाल ही में ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई एक गोपनीय बातचीत में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से साफ तौर पर पूछा “अगर मैं तुम्हें लंबी दूरी के हथियार दूं तो क्या तुम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हो?”
ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, यह भड़काऊ बातचीत ट्रंप और पुतिन के बीच हुई एक तनावपूर्ण कॉल के तुरंत बाद हुई। दरअसल पुतिन ने अमेरिका की सीजफायर बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से पूछा कि क्या वह रूस के दिल में हमला बोलने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ेलेंस्की ने भी बिना झिझक कहा “अगर आप हमें हथियार देंगे तो बिल्कुल कर सकते हैं।” ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह राष्ट्रपति बनते ही 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे। लेकिन पुतिन के अड़ियल रवैये ने ट्रंप के सारे कूटनीतिक पैंतरे फेल कर दिए।
अब कहा जा रहा है कि ट्रंप ने रणनीति बदलते हुए यूक्रेन को रूस के अंदर डीप स्ट्राइक की हरी झंडी देने की तैयारी कर ली है। विश्लेषकों के मुताबिक, यह इशारा युद्ध को नए और खतरनाक मोड़ पर ले जा सकता है। इस बीच यूक्रेन का करीब 20% इलाका अभी भी रूस के कब्जे में है। हालिया रिपोर्टों में दावा है कि यूक्रेनी सेना की हालत कमजोर हो रही है और वह धीरे-धीरे और इलाके गंवा रही है। बावजूद इसके अग्रिम मोर्चे पर जुझारूपन दिख रहा है।ट्रंप का यह आक्रामक रुख पुतिन को सीधा संदेश है कि अगर रूस पीछे नहीं हटा तो अमेरिका यूक्रेन को ऐसा हथियार देगा जिससे मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। अब दुनिया की नजर इस पर है कि क्या ज़ेलेंस्की वाकई इस ऑफर को जमीन पर उतारने की हिम्मत दिखाएंगे या फिर पुतिन कोई नई चाल चलेंगे।