PHOTOS: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग फिर से भड़की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 11:25 AM (IST)

लॉस एंजिलिस: अमरीका में कैलिफोर्निया प्रांत के दक्षिणी भागों के जंगलों में लगी भयानक आग फिर से भड़क उठी । आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 700 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है । कैलिफोर्निया के वन एवं आग सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ए.न्यमेन ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इससे एक इमारत जलकर नष्ट हो गई । उन्होंने बताया कि उत्तरी पूर्वी इलाके में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए है ।

दमकल विभाग के 320 से अधिक कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं । आग के कारण अब तक सैकडों मकान ध्वस्त हो चुके हैं और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा है । 30 हजार एकड़ में फैली आग के कारण अब तक 80 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है । गौरतलब है कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण इस इलाके के जंगलों में दिसंबर तक आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News