श्रीलंका में आर्थिक संकट का आया ऐसा कहर कि आम आदमी की पाॅकेट से बाहर हुई रसोई, आलू-प्लाज 220 तो मूंग की दाल 1,240 रुपए हुए प्रति किलो
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीलंका में आए आर्थिक संकट के बाद पूरे देश में हाहाकार मची हुई है। आर्थिक तंगी के बाद जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई। लोगों ने राष्ट्रपति के आवास समेत कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए। जनता ने राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग की। और गुरुवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
बता दें कि इस समय श्रीलंका में खाने के लाले पड़े हुए है। खाने-पीने और राशन की सामान्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। आज वहां के हालात ऐसे हो गए है कि लोगों के लिए खाना-पीना भी मुश्किल हो गया। बता दें कि श्रीलंका में राजमा-चावल 500 रुपये किलो के पार पहुंच गए और वहीं रोजाना खाने पीने में इस्तेमाल होने वाले आलू-प्लाज 220 के पार पहुंच गया है। आईए देखते है श्रीलंका में लोगों पर कैसे पड़ रही है महंगाई की मार-
चावल के दाम 450 रुपए से लेकर 700 रुपए तक पहुंचे
राशन की किल्लत से श्रीलंका की दो करोड़ की आबादी सड़कों पर आ गई है। चावल का एक्सपोर्ट करने वाला श्रीलंका अभी इसे आयात कर रहा है और इसकी कीमत 450 रुपए से लेकर 700 रुपए के बीच पहुंच गई है।
आलू प्याज के बढ़े दाम
आलू-प्याज जैसी सामान्य सब्जी की कीमत 220 रुपये किलो हो गई है, तो लहसुन भी 170 रुपये में सिर्फ 250 ग्राम ही मिल रहा है।
नारियल तेल पहुंचा चांदी के भाव
श्रीलंका में इन दिनों नारियल की कीमत 85 से 100 रुपये प्रति नग पर पहुंच गई है. जबकि नारियल तेल 600 रुपये से 1000 रुपये प्रति लीटर के बीच मिल रहा है।
राजमा के रेट भी हुई हाई
अनाज की कीमतों की बात करें तो राजमा 925 रुपये प्रति किलो तक, पॉपकॉर्न 760 रुपये प्रति किलो तक और मसूर की दाल 500 से लेकर 600 रुपये प्रति किलो बिकने पर मजबूर है। काबुली चने का भाव 800 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं हरा मटर 355 रुपये, हरा मूंग 850 रुपये, लाल राजमा 700 रुपये और काला चना 630 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। मटर की दाल 500 रुपये प्रति किलो की मिल रही है , तो चना दाल की कीमत भी 500 प्रति किलो से ज्यादा है। मूंग दाल की दाल 1,240 प्रति किलो की दर से बिक रही है। अरहर की दाल 890 रुपये प्रति किलो तो मूंगफली दाना 760 रुपये और उड़द की दाल 850 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बता दें कि राशन की ये कीमतें श्रीलंका की थोक मंडी के भाव पर आधारित हैं जबकि रिटेल शॉप में इनकी कीमतों में 10 से 20% और अधिक भाव से बिक रहे है।