बम की धमकी के बाद बंद हुए बुश हवाईअड्डे पर परिचालन हुआ बहाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 12:31 PM (IST)

ह्यूस्टनः एक अधीर यात्री की ओर से मिली बम की धमकी के बाद जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाईअड्डे पर परिचालन सामान्य हो रहा है। हवाईअड्डे के र्टिमनल डी का एक हिस्सा कल तब बंद कर दिया गया था जब टिकट काउंटर पर एक यात्री बेचैन हो उठा और उसने अपने बैकपेक में विस्फोटक होने जैसी कोई टिप्पणी की। जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने मामले में दखल दिया। 
PunjabKesari
ह्यूस्टन एयरपोर्ट सिस्टम ने हवाईअड्डे के खुलने की पुष्टि की है। करीब 25 अन्य यात्रियों को टिकटिंग क्षेत्र से निकाला गया और व्यक्ति के बैग की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। स्थानीय समय अनुसार सुबह साढ़े दस बजे र्टिमनल को खोला गया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि व्यक्ति पर कोई आरोप लगाए गए हैं या नहीं लेकिन हवाईअड्डे के प्रवक्ता के मुताबिक अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News