सेहत से समझौता ना बाबा ना..! ब्रिटेन में दाम बढ़ने के बावजूद महंगे कंडोम का इस्तेमाल कर रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 04:37 PM (IST)

लंदनः  ब्रिटेन के लोग कठिन आर्थिक दौर में भी  अपने स्वास्थय और  जीवन विलासता से समझौता करने से गुरेज करते हैं। यही वजह है  कि  जीवनयापन संकट के और मूल्य वृद्धि के बावजूद  ब्रिटिश लोग ड्यूरेक्स कॉन्डम के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं।   ड्यूरेक्स कंपनी  के बॉस का कहना है  कि बेशक लोग लोग कठिन आर्थिक परिस्थियों से गुर रहे हों लेकिन वे सस्ते कंडोम का उपयोग करने का जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं। उपभोक्ता सामान की दिग्गज कंपनी रेकिट ने कहा कि हाल ही में 12 के पैक की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद प्रेमी अभी भी प्रीमियम कीमत चुकाने को तैयार हैं।

 

द सन ने रिपोर्ट दी है कि पिछले वर्ष में "थिन फील एक्स्ट्रा" ड्यूरेक्स कंडोम के एक पैकेट की कीमत 40 प्रतिशत - £9.99 से £13.99 तक बढ़ गई थी। रेकिट ने कहा कि उसके स्वास्थ्य प्रभाग, जिसमें ड्यूरेक्स और उसका डेटॉल सफाई ब्रांड शामिल है, ने पिछले तीन महीनों में कीमतों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, लेकिन उसने बताया कि बिक्री की मात्रा अभी भी थोड़ी बढ़ रही है। मुख्य कार्यकारी क्रिस लिच्ट ने कहा कि ड्यूरेक्स में अभी भी अच्छी वृद्धि देखी जा रही है और खरीदारों में सस्ते ब्रांडों पर स्विच करने की इच्छा कम है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News