कुत्ते के साथ कूदी रस्सी, बन गया विश्व रिकॉर्ड(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 07:01 PM (IST)

लंदन(मंदीप खुर्मी): विदेशी लोगों की बात करें तो इन लोगों का पक्षियों और जानवरों के प्रति काफी प्यार होता हैं और विदेशों में जानवरों को भी इंसान जैसी सुविधाएं प्राप्त होती है।


इंग्लैंड के Okehampton में रहने वाली पशु प्रशिक्षक रचेेल ग्रिल्स और उनकी पालतू कुत्तिया जेसिका ने रस्सी कूदने में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गिन्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से डेवन के Okehampton इलाके में रहने वाली Rachael Grylls और उसकी पालतू कुतिया जेसिका के नाम विजेता सर्टिफिकेट जारी करते समय भी पहले जेसिका का नाम लिखा और बाद में मालकिन रैच्चल का। 
 
गौरतलब है कि गिन्नीज बुक में मालिक और कुत्ते द्वारा इकट्ठे रस्सी कूदने का बनाया गया विश्व कीर्तिमान जापान की माकोतो कुमागाई और उसके 11 साल के कुत्ते प्यूरिन के नाम था। उन दोनों ने एक मिनट में 58 बार रस्सी कूदी थी। अब 38 वर्षीय रैच्चल और 8साल की जेसिका ने एक मिनट में 59 बार रस्सी कूदकर यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था। रैच्चल पेशे से कुत्तों को प्रशिक्षण देने का काम करती है और वह जेसिका को भी नए-नए करतब सिखाती आ रही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News