ब्रिटिश सिख जसवंत देशद्रोह का दोषी करार, 2021 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को मारने की बनाई थी योजना

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 07:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 2021 में क्रिसमस के दिन हत्या करने की मंशा रखने वाले एक ब्रिटिश सिख ने राजद्रोह करने का अपराध शुक्रवार को स्वीकार कर लिया। आरोपी को विंडसर पैलेस के मैदान से पकड़ा गया था। आरोपी जसवंत सिंह चैल (21) की गिरफ्तारी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह देखने को मिला कि चैल 1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी की हत्या करना चाहता था। 

लंदन की ओल्ड बेली अदालत में चैल ने ब्रिटेन के राजद्रोह अधिनियम के तहत अपराध स्वीकार कर लिया। अदालत 31 मार्च को चैल को सजा सुनाएगी। मामले की जांच करने वाले दल का नेतृत्व कर रहे कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने घटना को ‘‘बेहद गंभीर’’ करार देते हुए उस दौरान गश्त कर रहे अधिकारियों की सक्रियता की प्रशंसा की। स्मिथ ने कहा, ‘‘उन्होंने तीर-कमान से लैस एक नकाबपोश व्यक्ति का सामना करने के लिए जबरदस्त बहादुरी दिखाई और फिर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए उसे हिरासत में ले लिया।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News