ब्रेक्जिट मामले में कल सुनवाई करेगा ब्रिटेन का सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 11:21 AM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में सुप्रीम कोर्ट ब्रेक्जिट से जुड़े मामले पर सरकारी अपील पर सोमवार को सुनवाई करेगा।यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए मिले जनादेश को संसद की स्वीकृति की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में आई है।


ब्रेक्जिट समर्थकों का मानना है कि संसद की स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया में यह मामला लटक सकता है।अगर संसद इस जनादेश को पलट देगी तो देश में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा।इस संबंध में कोर्ट द्वारा क्रियान्वयन के लिए सरकार को दिया गया कोई आदेश अलगाव की प्रक्रिया को लंबा खींच सकता है।


उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के 52 प्रतिशत लोगों ने 23 जून 2016 को  देश के यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News