ब्रेग्जिट को स्थगित करने पर विचार करे ब्रिटेन : सांसद

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:49 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश सांसदों की एक महत्वपूर्ण समिति ने आज कहा कि ब्रिटेन को ब्रेग्जिट की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए क्योंकि देश को यूरोपीय संघ के साथ समझौता करने के लिए शायद ही वक्त मिले। गौरतलब है कि ब्रिटेन करीब एक साल बाद यूरोपीय संघ से अलग होने वाला है। यूरोपीय संघ छोडऩे के मामले पर हाउस ऑफ कॉमन्स की समिति का कहना है कि यदि अक्तूबर तक यूरोपीय संघ के साथ भविष्य में ब्रिटेश के संबंधों को लेकर ठोस बातचीत नहीं हो जाती है तो देश को‘‘ तय समय सीमा’’ के लिए संघ की सदस्यता ले लेनी चाहिए।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ अक्तूबर तक दोनों के बीच के संबंधों की ठोस रूपरेख तैयार कर लेना चाहते हैं, ताकि 29 मार्च, 2019 को ईयू से औपचारिक विदाई से पहले संसद इन्हें मंजूरी दे सके। आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों का कहना है कि हस्तांतरण के लिए प्रस्तावित करीब दो वर्ष की समय सीमा को जरूरत पडऩे पर बढ़ाये जाने का भी प्रावधान होना चाहिए। हालांकि दोनों पक्ष सैद्धांतिक रूप से इसपर सहमत हैं कि ब्रिटेन2020 के अंत तक यूरोपीय संघ के तंत्र और नियमों का हिस्सा बना रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News