सोशल मीडिया पर नशे में धुत युवकों की तस्वीरें वायरल, चिंता में ब्रिटेन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:11 PM (IST)

लंदनः सोशल मीडिया पर नशे में धुत एक युवक की वायरल तस्वीरें ने ब्रिटेन में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस तस्वीर में नशे में धुत तीन लोग दिख रहे हैं और पास ही एक बच्चा खेल रहा है। यह तस्वीर साउथ वेल्स के शहर ब्रिजेंड में ली गई है।  ये तीनों लोग 'स्पाइस' कहे जाने वाले एक ख़तरनाक नशे में धुत थे। इस नशे ने इस वक़्त ब्रिटेन को अपनी चपेट में लिया हुआ है।
PunjabKesari
कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर सामने आई एक और तस्वीर में एक शख़्स को बेंच पर पड़ा हुआ देखा जा सकता है। तस्वीर लेने वाले शख़्स ने अपना नाम साझा न करने की शर्त पर बताया कि उसने बीते मंगलवार को ये तस्वीरें ली थीं। 'स्पाइस' एक अवैध मादक पदार्थ है जो गांजे-जैसा असर करता है और इसे इस्तेमाल करने वाले शख़्स को ख़ासी कमज़ोरी हो सकती है।
PunjabKesari
द साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि इन ड्रग्स का लोगों पर बेहद ख़तरनाक असर होता है और इस नशे से लड़ना प्राथमिकता है। डिटेक्टिव डीन टेलर ने दावा किया कि उनके विभाग ने अभी ये तस्वीरें नहीं देखी हैं. उन्होंने कहा, "मैं समाज से अपील करूंगा कि वे ड्रग डीलरों से लड़ाई में हमारा सहयोग जारी रखें।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News