बाइडेन के दौरे से कुछ घंटे पहले पिट्सबर्ग में पुल गिरा

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 07:39 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे से कुछ घंटे पहले पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में शुक्रवार तड़के एक पुल ढह गया और एक गैस लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बाइडेन शहर में बुनियादी ढांचे के बारे में चर्चा करने के लिए पहुंचे वाले थे। 
PunjabKesari
पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी ने ट्वीट किया,‘‘कृपया पुल के गिरने के बाद फोर्ब्स और ब्रैडॉक के क्षेत्र में जाने से बचें। इस समय किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।‘‘ पब्लिक सेफ्टी ने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की तेज गंध है और लोगों से क्षेत्र से बचने का आग्रह किया। फिलहाल इलाके की गैस लाइन काट दी गई है। 
PunjabKesari
घटना को लेकर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने ट्वीट किया,' बाइडेन को हादसे की सूचना दे दी गई है। व्हाइट हाउस की टीम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की आज की योजनाबद्ध यात्रा जारी रहेगी और अतिरिक्त सहायता के लिए अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News