ब्रिक्स देशों को एक साथ मिलकर कोविड-19 से मुकाबला करना चाहिए: चीनी विदेश मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 05:28 AM (IST)

बीजिंगः चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिक्स देशों को एक साथ मिलकर कोविड-19 महामारी का मुकाबला करना चाहिए। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए वांग ने यह बात कही। बैठक की अध्यक्षता रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की। 

बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मामलों एवं सहयोग के मंत्री नलेडी पंडोर और ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजो शामिल हुए। वांग ने कहा कि ब्रिक्स देशों को साथ मिलकर कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना करना चाहिए और संयुक्त रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए प्रयास करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News