ब्राजील सरकार ने ट्रक चालकों के समक्ष टेके घुटने, डीजल के भारी दाम घटाए (pics)

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 05:03 PM (IST)

ब्रासीलियाः एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त भारतीय जनता देश की सरकार को जगाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं ब्राजील में सरकार ने ट्रक चालकों के सामने  घुटने टेकते हुए  डीजल के दामों में भारी कटौती कर दी है।

PunjabKesariब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म कराने के लिए डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। दरअसल बीते एक हफ्ते से ट्रक चालकों की हड़ताल चल रही थी जिसकी वजह से देश का जनजीवन ठप्प हो गया था। टेमर प्रशासन ने रविवार को डीजल की कीमतों में 0.46 रेइस (लगभग 0.13 डॉलर) प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया है।

PunjabKesari
यह कटौती अगले 60 दिनों तक जारी रहेगी।सरकार ने डीजल की कीमतों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर 24 मई को सहमति बनी थी। हालांकि ट्रक चालकों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।सरकार ने कहा है कि डीजल की नई कीमतें बिना किसी बदलाव के 60 दिनों के लिए वैध रहेंगी। इसके बाद मासिक आधार पर कीमतों में बदलाव होगा ताकि प्रत्येक ट्रक ड्राइवर ढुलाई लागत को लेकर बेहतर योजना बना सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News