ब्रेग्जिट सौदा नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना: आयरिश प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 10:11 PM (IST)

डबलिन: आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने इस सप्ताह यूरोपीय संघ के शिखर-सम्मेलन में ब्रेग्जिट सौदा होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि नवंबर या दिसंबर में सौदा होने की पूरी संभावना है। वराडकर ने मीडिया से कहा, ‘‘मुझे पता है कि कुछ लोग वापसी सहमति प्रोटोकॉल पर इस सप्ताह समझौते की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे कहना पड़ेगा कि मैं हमेशा से सोचता था कि यह संभव नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सौदे के लिए नवंबर, दिसंबर को संभवत: सबसे सही समय मानता हूं लेकिन स्थितियां तेजी से बदलने वाली हैं।’’ वराडकर बुधवार और गुरूवार को आयोजित शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स जाएंगे जहां ब्रिटेन और ईयू के अधिकारियों ने ब्रेग्जिट वापसी योजना का ब्योरा पेश किए जाने की उम्मीद जताई थी।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News