अफगानिस्तान में  काबुल के कर्ते परवान गुरुद्वारा के पास फिर धमाका (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 07:27 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में  काबुल के कर्ते परवान गुरुद्वारा के पास फिर धमाके का समाचार है। इस्लामिक स्टेट (ISIS)  के सदस्यों द्वारा पवित्र स्थान पर हमला करने के एक महीने बाद बुधवार को फिर उसी स्थान पर  बम विस्फोट किया गया है। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने कहा, "सिख और हिंदू समुदायों के सदस्य फिलहाल सुरक्षित हैं।  चंडोक ने कहा कि काबुल की संगत ने बताया कि वे सुरक्षित हैं लेकिन अफगानिस्तान में स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। अफगानिस्तान में अभी भी 235 हिंदू और सिख फसे हुए हैं।

बता दें कि पिछले महीने, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने गुरुद्वारे पर हमला किया था जिसमें दर्जनों सिखों और तालिबान सदस्य मारे  गए थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद सिख समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यक  हिंसा का निशाना बन रहे हैं। अगस्त 2021 में सत्ता में आए तालिबान ने देश को सुरक्षित करने का दावा किया है, लेकिन बार-बार होने वाले आतंकवादी हमले न केवल उन दावों का खंडन करते हैं, बल्कि आतंकवाद के पुनरुत्थान के संभावित जोखिम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि इस तरह के हमलों से देश में आतंकवाद की एक नई लहर शुरू हो सकती है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News