न्यूजीलैंड में आतंकी हमले के बाद एक और धमाका

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में हुए हमले के सदमें से अभी लोग निकले भी नहीं थे कि एक और शहर में धमाके की खबर आई है। एक अखबार की खबर के अनुसार शहर ऑकलैंड के ब्रिटोमार्ट रेलवे स्टेशन में बम विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी गई है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
PunjabKesari

बता दें कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। गोलीबारी से ठीक पहले नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में प्रवेश कर रहे बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गये। 
PunjabKesari

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंदा आर्डर्न ने आज के दिन को सबसे काले दिनों में से एक बताया।  स्थानीय मीडिया के अनुसार बंदूकधारियों में से एक ने मध्य क्राइस्टचर्च के हेगले पार्क स्थित मस्जिद अल नूर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जहां बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य पहुंचने ही वाले थे। हमले में क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुंची है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News