10 साल के बेटे पर बैठ गई डेढ़ क्विंटल की मां, हुई मौत, कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 11:23 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के इंडियाना राज्य से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक डेढ़ क्विंटल की मां को अपने ही 10 साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में सजा सुनाई गई है। महिला ने अपने बेटे के ऊपर बैठकर उसकी जान ले ली। इस मामले में कोर्ट ने महिला को 6 साल की सजा सुनाई गई है।
क्या हुआ था?
यह मामला इंडियाना के एक छोटे से शहर का है जहां 48 साल की जेनिफर ली विल्सन ने अपने 10 साल के बेटे डकोटा लेवी स्टीवंस के ऊपर लेटकर उसकी जान ले ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीवंस शैतानी कर रहा था और जेनिफर उसे शांत करने के लिए उसके ऊपर लेट गई। महिला का वजन 154 किलोग्राम से ज्यादा था और वह लगभग 5 मिनट तक बेटे के पेट पर लेटी रही। इस दौरान बच्चे की सांस रुक गई और वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें: जेल में बैठकर चुनाव लड़ना हुआ आसान, Supreme Court ने इस मुद्दे पर की तीखी टिप्पणी
कैसे हुई हत्या?
जेनिफर ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटे को शांत करने के लिए उसके ऊपर लेटी थी तो उसे लगा कि वह बच्चे को पकड़ रही है लेकिन 5 मिनट बाद जब बच्चे ने हिलना-डुलना बंद कर दिया तब उसे यह एहसास हुआ कि कुछ गलत हो गया है। पुलिस जब जेनिफर के घर पहुंची तो बच्चे की सांसें नहीं चल रही थीं। डॉक्टरों ने अस्पताल में दो दिन बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा
सजा का फैसला
इस मामले में जेनिफर ली विल्सन ने हत्या की कोशिश के आरोप को स्वीकार किया और बताया कि उसने जानबूझकर अपने बेटे की हत्या नहीं की थी लेकिन उसके लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद उसे 6 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: Noida में लेन बदलने पर लगेगा 1500 रु. का जुर्माना, इन 3 जगहों पर लागू होगा नया नियम
विल्सन की शारीरिक स्थिति
जेनिफर का वजन 154 किलोग्राम था जबकि उसके बेटे का वजन सिर्फ 40 किलोग्राम था। शव परीक्षण से पता चला कि स्टीवंस की लंबाई 4 फुट 10 इंच थी और उसका वजन 40 किलोग्राम था जबकि जेनिफर की लंबाई 4 फुट 11 इंच थी। इस मामले ने सभी को चौंका दिया है कि कैसे एक माता-पिता अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकते हैं।