साउथ कैलिफोर्नियाः आग लगने के बाद डूबी नाव, 33 लोगों के मरने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: साउथ कैलिफोर्निया में सोमवार को एक नाव के आग लगने बाद डूबने के चलते 33 लोगों के मारे जाने की आशंका है। कॉस्ट गार्ड ने इस बात की जानकारी दी। लेफ्टिनेंट कॉमरेट मैथ्यू क्रोल ने समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कॉस्ट गार्ड ने पांच लोगों को बचा लिया है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जो आग से बचने के लिए नाव से कूद गए थे।
PunjabKesari
कॉस्ट गार्ड पेट्टी ऑफिसर मार्क बर्नी ने बताया कि दो क्रू मेंबर्स को भी मूली चोटें आई हैं।तटरक्षक बल की कैप्टन मोनिका रोचेस्टर ने संवाददाताओं को बताया कि तड़के करीब 3:15 बजे आग की लपटें निकलने पर चालक दल के पांच सदस्य जाग गए और पानी में कूद गए। वेंचुरा काउंटी के एक प्रवक्ता बिल नैश ने सीएनएन को बताया कि घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News