दुर्लभ नगीने की चमक से रोशन हुआ अबूधाबी,10 कैरेट का हीरा बना सबकी नज़रों का तारा (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:47 PM (IST)

International Desk: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में मंगलवार को करीब 10 करोड़ डॉलर कीमत के विश्व के सबसे दुर्लभ हीरों की प्रदर्शनी में एक नीले हीरे को प्रदर्शित किया गया और यह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में कुल आठ हीरे प्रदर्शित किए गए हैं, जिनका कुल वजन 700 कैरेट से अधिक है। इनमें लाल, पीले, गुलाबी और रंगहीन हीरे शामिल हैं। प्रदर्शनी में दर्शकों की सबसे अधिक नजर दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 10 कैरेट के नीले हीरे पर रही जिसे अब तक के खोजे गए सबसे महत्वपूर्ण नीले हीरों में से एक माना जा रहा है।
A rare blue #diamond was displayed at an exhibition of $100 million worth of the world's rarest diamonds in Abu Dhabi - AFP Photos pic.twitter.com/DFZfoXq80T
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) April 9, 2025
सोथबी को उम्मीद है कि यह हीरा मई में होने वाली नीलामी में दो करोड़ डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) में बिकेगा। कंपनी के उत्तरी अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया क्षेत्र में रत्न विभाग के प्रमुख क्विग ब्रूनिंग ने कहा कि उन्होंने अबू धाबी को प्रदर्शनी स्थल के रूप में इसलिए चुना क्योंकि खाड़ी देश में हीरों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है। उन्होंने कहा, "हम इस क्षेत्र के प्रति काफी आशावादी हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां दुर्लभ हीरों के व्यापारी और संग्राहक दोनों मौजूद हैं।
La maison Sotheby’s expose à #AbuDhabi un diamant bleu rarissime, estimé à 20 millions de dollars. Il est la pièce centrale d’une exposition de très haute joaillerie, dont les bijoux seront vendus aux enchères à #Genève le mois prochain pic.twitter.com/n9aCcwlAbl
— FRANCE 24 Français (@France24_fr) April 8, 2025