जापानी कंपनियों को भेजे ''जानलेवा'' पत्र

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 10:27 AM (IST)

टोक्यो: जापान की 9 कंपनियों को धमकी भरे पत्र भेजे गए हैं, जिनमें सफेद रंग का पाऊडर है। इस पाऊडर के ‘साइनाइड’ होने का संदेह है। साइनाइड एक जानलेवा रसायन है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये पत्र जापान के डूम्सडे पंथ ‘अम शिनरीक्यो’ के मौत की सजा पाए सदस्यों के नाम से भेजे गए हैं और उनमें 31,000 डॉलर बिटक्वाइन (एक तरह की डिजीटल मुद्रा) के रूप में मांगे गए हैं।

इन्हें टोक्यो में 1995 में हुए सीरिन गैस हमले का दोषी पाया गया था। उन्होंने कंपनियों का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनियों तथा अन्य कंपनियों...को लिफाफे मिले जिनमें धमकी भरे पत्र हैं और इनमें सफेद पाऊडरनुमा पदार्थ लगा हुआ है।’’ प्रवक्ता ने बताया कि पत्र में लिखा है, ‘‘मैं पोटाशियम साइनाइट मिली नकली दवाएं बनाऊंगा और उन्हें बेच दूंगा। पत्र में धमकी दी गई है कि यदि राशि 22 फरवरी तक नहीं दी गई तो ‘दुर्घटना होकर रहेगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News