BJP नेताओं ने शेखों का सम्मान किया लेकिन सूफी मकबरे पर तोड़फोड़ को खुशी से देखा: महबूबा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेताओं ने पश्चिम एशिया के शेखों के लिए लाल कालीन बिछाया, लेकिन सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के मकबरे में तोड़फोड़ होने पर खुशी से देखते रहे। महबूबा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा नेता विदेशों में मस्जिदों में तस्वीरें खिंचवाते हैं और पश्चिम एशिया के शेखों के लिए लाल कालीन बिछाते हैं।

लेकिन अपने देश में, वे सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के मकबरे पर हो रही तोड़फोड़ को खुशी से देखते हैं।'' पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह पाखंड आकस्मिक नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है।

बढ़ती गरीबी, व्यापक बेरोजगारी और युवा पीढ़ी से छीने गए भविष्य के लिए जवाबदेह होने से कहीं अधिक आसान सद्भाव के प्रतीकों को नष्ट करना है।'' महबूबा 24 जनवरी को मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार पर दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कथित तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News