'मैं PM मोदी का बहुत सम्मान करता हूं', भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर दावोस में बोले डोनाल्ड ट्रंप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 09:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों स्विट्जरलैंड के दावोस में हैं, जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया। अपने भाषण के बाद ट्रंप ने भारतीय मीडिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर अहम बयान दिया।

भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह एक बेहतरीन शख्स हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं।” ट्रंप ने आगे संकेत देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक शानदार ट्रेड डील होने जा रही है। उनके इस बयान को दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

दावोस से आए ट्रंप के इन बयानों ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देश व्यापार और निवेश को लेकर बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News