जम्मू-कश्मीर में दुकान खोलने के लिए जमीन की तलाशने की होड़ में बड़ी कंपनियां, मुरलीधरन से लेकर एम्मार तक कतार में

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 04:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से लेकर दुबई स्थित एमार ग्रुप से लेकर भारत के कंधारी बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड और वेलस्पन ग्रुप तक, जम्मू और कश्मीर को अपने उद्यम स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन के लिए कई तरह के खिलाड़ियों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, अधिकारियों ने बताया है।

3 जुलाई तक, ऐसे प्रस्तावों को संसाधित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा स्थापित सिंगल-विंडो सिस्टम पर 6,909 आवेदन प्राप्त हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग में 81,594.87 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जबकि कश्मीर संभाग के लिए 41,633.09 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। 

जम्मू में 1,902 आवेदन कम आए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि यह बड़ी औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित कर रहा है, जिसके लिए कुल 39,484.94 कनाल (4,935.61 एकड़ के बराबर) भूमि की आवश्यकता है। कठुआ जिले में बहुत सी भूमि की मांग है, क्योंकि यह पड़ोसी पंजाब और हिमाचल प्रदेश से निकटता रखता है। कश्मीर घाटी में 5,007 आवेदन आए हैं, जहां मध्यम और छोटे उद्यमों के लिए प्रस्ताव आए हैं, जहां कुल 29,375.89 कनाल (3,671.98 एकड़) भूमि की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News