अमेरिकी सिख नेता की मांग- पंजाब को बनाया जाए ‘free investment zone'', आनंदपुर साहिब में खोली जाए सैन्य अकादमी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 06:09 PM (IST)

Washington: एक सिख अमेरिकी नेता ने पंजाब (Punjab) को मुक्त निवेश क्षेत्र (free investment zone) बनाने के साथ ही भारत (India) के इस राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए आनंदपुर साहिब में एक सैन्य अकादमी स्थापित करने की मांग की है। ‘सिख ऑफ अमेरिका' के अध्यक्ष जसदीप सिंह जस्सी ने कहा, ‘‘पंजाब भारत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि पंजाब समृद्ध होगा तो भारत समृद्ध होगा। दुर्भाग्य से पंजाब 80 और 90 के दशक में आतंकवाद और उग्रवाद के कारण मुश्किल दौर से गुजरा। इसने बहुत कुछ सहा, जिसमें सिखों की एक पीढ़ी का नुकसान भी शामिल है।

 

आज भी पंजाब 1984 की घटनाओं के परिणाम भुगत रहा है। इसकी प्रगति रुक ​​गई और इस क्षेत्र में बहुत कम निवेश हुआ।'' जस्सी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से अनुरोध करना चाहते हैं कि पंजाब को उद्यम क्षेत्र बनाया जाये, इसे मुक्त निवेश क्षेत्र बनाया जाये, व्यवसायों को प्रोत्साहन दिया जाये और आनंदपुर साहिब में एक सैन्य अकादमी स्थापित की जाये।'' उन्होंने कहा कि अवसरों के अभाव में पंजाब के युवा अवैध रूप से अमेरिका और कनाडा की यात्रा करने के लिए बड़ी मात्रा में पैसा खर्च कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के युवाओं को पंजाब में ही व्यवसाय के अवसर दिए जाने चाहिए।'' जस्सी ने हाल में एक सिख प्रतिनिधिमंडल के साथ न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्होंने सिख समुदाय के कल्याण और प्रगति की दिशा में किए गए उनके काम के लिए धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका से एक सिख प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलने और पंजाब के विकास के लिए अपनी सिफारिशें सौंपने के वास्ते भारत जाने की योजना बना रहा है। जस्सी ने कहा कि उचित मौके मिलने पर पंजाब तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News