अमेरिकाः बाइडेन 1 मार्च को पहला ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' देंगे संबोधन

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 06:58 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक मार्च को अपना पहला ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन देंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की जब प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें कांग्रेस में और लोगों के समक्ष भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। 

भाषण आम तौर पर जनवरी के लिए, और कभी-कभी फरवरी के लिए निर्धारित होता है। इस देरी के लिए कुछ हद तक एक व्यस्त विधायी कार्यक्रम कैलेंडर, अधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप से कोविड-19 मामलों में वृद्धि और आगामी शीतकालीन ओलंपिक है जो प्रसारण नेटवर्क समय के लिहाज से बंधा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News