बाइडेन ने इजरायल के होलोकॉस्ट स्मारक का किया दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 10:51 PM (IST)

यरूशलमः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और सहयोगियों द्वारा मारे गए 60 लाख यहूदियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इजराइल के राष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मारक का दौरा किया। 

बाइडेन ने ‘‘याद वाशेम'' में अपने पड़ाव के दौरान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो जिंदा बचे लोगों 86 वर्षीय रेना क्विंट और जिसेल साइकोविक्ज (95) से मुलाकात की। बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री यायर लैपिड और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News