पुतिन के साथ बैठक के बाद अकेले ही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे बाइडन

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 06:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अकेले ही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बैठक के हिस्से के तौर पर दोनों प्रतिनिधिमंडलों का एक कामकाजी सत्र और छोटा सत्र होगा। हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि वह अभी भी बैठक के प्रारूप को अंतिम रूप दे रहा है।

व्हाइट हाउस का कहना है कि चर्चा किए गए विषयों, सहमति के क्षेत्रों और महत्वपूर्ण चिंता के स्रोतों को संप्रेषित करने के लिए बाइडन का अकेले ही संवाददाता सम्मेलन करना उपयुक्त प्रारूप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News