उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद बाइडेन ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से की बात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 02:46 AM (IST)

वाशिंगटनः उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद उसके अगले कदम पर चर्चा के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बातचीत की। 

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि नेताओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़े शब्दों में निंदा की। नेताओं ने उत्तर कोरिया के इस परीक्षण को जापानी लोगों के लिए खतरा, क्षेत्र को अस्थिर करने वाला कदम तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेता तत्काल और दीर्घकालिक प्रतिक्रिया के साथ-साथ दक्षिण कोरिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समन्वय करने पर सहमत हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News