बाइडेन बोले- ट्रंप "Stupid", गलत सलाह देकर बढ़ा रहे कोरोना मौतों का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 09:24 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना नेतृत्व का संकेत है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ‘‘मूर्ख’’ हैं जो इसके विपरीत सलाह देकर ‘‘मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं।’’ बाइडेन की यह टिप्पणी मंगलवार को तब आई है जब एक दिन पहले वह दो महीने से अधिक समय बाद पहली बार जनता के बीच दिखाई दिए जाने पर मास्क पहने नजर आए।

 

बाइडेन इस वैश्विक महामारी में डेलवेयर स्थित अपने घर में थे और अब वे अपनी पत्नी जिल के साथ स्मरणोत्सव दिवस पर पूर्व सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए बाहर निकले। ट्रंप ने बाद में एक पोस्ट रीट्वीट किया जो मास्क पहने हुए बाइडेन की एक तस्वीर का मजाक उड़ाते प्रतीत हुआ। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनका मतलब आलोचना से नहीं है। सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बाइडेन ने कहा, ‘‘वह मूर्ख है, पूरी तरह मूर्ख जो इस तरह बात करते हैं। उनसे नजीर पेश किए जाने की उम्मीद थी।’’

 

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस से करीब 1,00,000 अमेरिकियों की मौत हो गई और इनमें से आधी मौतों को रोका जा सकता था लेकिन ट्रंप की ‘‘लापरवाही और अहंकार’’ इसके आड़े आ गया। दरअसल ट्रंप ने मास्क पहनने से इंकार कर दिया है। बाइडेन ने अपने घर के बाहर हुए सीएनएन के साक्षात्कार के दौरान मास्क नहीं पहना लेकिन वह रिपोर्टर से 12 फिट की दूरी पर बैठे हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम लोगों की जान ले रहा है।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और ‘‘मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं।’’ एपी गोला मानसी मानसी 2705 0838 वाशिंगटन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News