बिडेन मेरिक गारलैंड को अटॉर्नी जनरल कर सकते है नामित

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:50 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की अपीलीय अदालत के न्यायाधीश मेरिक गारलैंड को अमेरिका का अटॉर्नी जनरल नामित करने की योजना है। पोलितिको ने बुधवार को दो अज्ञात स्रोतों का हवाले से यह रिपोर्ट दी है। 

रिपोर्ट के अनुसार बिडेन ने अपीलीय अदालत के न्यायाधीश मेरिक गारलैंड को अमेरिका का अटॉर्नी जनरल के रूप में चयन किया गया है। गारलैंड ने संघीय सरकार से जुड़े मामलों से खुद को दूर कर लिया था। उसके बाद सह यह अटकलें हैं कि वह अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद प्रमुख उम्मीदवार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News