बजट में कटौती के बीच हेली के आवास के पर्दों पर खर्च किए गए 52,701 डॉलर

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 05:09 PM (IST)

न्यूयॉर्कः मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक अमरीकी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के आधिकारिक आवास के लिए पिछले वर्ष 52,701 डॉलर के पर्दे खरीदे थे। इन पर्दों की खरीदारी ऐसे समय में की गई थी जब मंत्रालय में जबरदस्त बजट कटौती की जा रही थी और नई नियुक्तियां रोक दी गई थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर में कहा गया कि हेली इस आवास में रहने वाली पहली अमरीकी राजदूत हैं जो यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बनी एक नई इमारत में स्थित है।       

हेली के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्दों को खरीदने की योजना 2016 में ओबामा प्रशासन के दौरान की ही थी और हेली का इससे कोई लेना देना नहीं है।  अनुबंध के हवाले से बताया गया कि अकेले पर्दों की कीमत 29,000 डॉलर है जबकि उन्हें खोलने एवं लगाने में इस्तेमाल होने वाले हार्डवेयर और मोटरों की कीमत 22,801 है। हेली के पर्दे आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री बेन कार्सन के कार्यालय के लिए खरीदे गए 31,000 डॉलर के डाइङ्क्षनग रूम सेट से भी ज्यादा मंहगे हैं। इस विवादित खरीद के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्सन को पद से हटाने का भी विचार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News