आंसू गैस फैलने की आशंका के चलते बर्लिन हवाई अड्डा खाली करवाया

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 08:00 AM (IST)

बर्लिन: बर्लिन के स्कोनेफेल्ड हवाई अड्डे के एक टर्मिनल को कल संदिग्ध आंसू गैस के फैलने की आशंका के चलते खाली करा दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल डी को संदिग्ध आंसू गैस के रिसाव के डर से खाली करा दिया गया था। इस घटनाक्रम के चलते उड़ानों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

उल्लेखनीय है कि स्कोनेफेल्ड हवाई अड्डा बर्लिन के दक्षिण-पूर्व में है और मुख्य रूप से आसान जेट और रेयानएयर जैसी कम लागत वाले वाहन यहां संचालित होते हैं। यह टगल के बाद शहर का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। इस साल के शुरू में एयर कंडीशनिंग सिस्टम से एक संक्षारक पदार्थ के लीक होने से हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News