बेलारूस का मालवाहक विमान रूस में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 08:55 PM (IST)

मास्कोः बेलारूस का एक मालवाहक विमान बुधवार को पूर्वी रूस में उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार सात व्यक्तियों में से कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। रूसी आपातकालीन कर्मियों ने कहा कि पूर्वी साइबेरिया के इरकुत्स्क में बेलारूसी विमानन कंपनी ग्रोद्नो द्वारा संचालित ए -12 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव दल को चार शव मिले हैं। 

दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और उसमें सवार सभी व्यक्तियों को मृत मान लिया गया। विमान के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उस पर सात लोग सवार थे। विमान ने रूस के उत्तर पूर्व स्थित चुकोत्का क्षेत्र में बिलिबिनो से उड़ान भरी थी और इरकुत्स्क जाने से पहले याकुत्स्क में रुका था। रूस से मिली खबरों में कहा गया है कि विमान पहले प्रयास में उतरने में विफल रहने के बाद उतरने के दूसरे प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News