बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक: फ़िनलैंड स्कीयर रेमी लिंडहोम ने शेयर किया अनुभव, दौड़ के दौरान हुआ कुछ ऐसा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 02:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल रविवार को बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में रंगारंग समापन समारोह के बाद आधिकारिक लौ बुझाने के साथ समाप्त हो गए। कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित ये दूसरे ओलंपिक थे। वहीं बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में फ़िनलैंड क्रॉस-कंट्री स्कीयर रेमी लिंडहोम ने अपने अनुभव को शेयर किया। लिंडहोम को बीजिंग खेलों में 50 किलोमीटर की मास स्टार्ट इवेंट में दौड़ते समय काफी असहजता का सामना करना पड़ा।  

 

ठंड और घने कोहरे को देखते हुए दौड़ प्रतियोगिता को 30 किमी तक छोटा कर दिया गया था, इसके बावजूद फ़िनलैंड के स्कीयर लिंडहोम को ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ा जो उनके लिए बहुत असहज था। दरअसल दौड़ते समय लिंडहोम के शरीर का एक संवेदनशील हिस्सा जम गया था। लिंडहोम ने कहा कि दौड़ खत्म होने के बाद वह सीधे एक लॉकर रूम में गया और किसी तरह से खुद को वार्म किया। लिंडहोम ने कहा कि आप लोग अंदाजा नहीं लगा सकते कि उस समय क्या स्थिति रही होगी। उसने कहा कि यह मेरे लिए अब तक की सबसे खराब प्रतियोगिताओं में से एक थी। इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव शेयर करते हुए रेमी लिंडहोम ने बताया कि उनके साथ दौड़ के दौरान क्या-क्या हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News